महात्मा गांधी विद्यालय में वार्षिकोत्सव संपन्न
गुरुवार, 19 जनवरी 2023
महात्मा गांधी विद्यालय में वार्षिकोत्सव संपन्न
बस्सी - कस्बे के महात्मा गांधी विद्यालय के वार्षिक उत्सव एवं विदाई समारोह के समापन समारोह में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ ।
प्राचार्य कृष्णा मोरोडिया ने बताया कि समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व उप प्रधान सीपी नामधराणी रहें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता रामस्वरूप पुरोहित ने की, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर कोठारी, हरीश चंद्र सिंह, किशन जागेटिया, जगदीश कोठारी, सुरेंद्र व्यास, मनमोहन पाराशर, द्वारका प्रसाद सुथार, यशवंत पुरोहित, जगदीश भांड, प्रकाश सोनी थे।
इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां बालिकाओं द्वारा दी गई ।
पूर्व उप प्रधान सी.पी.नामधराणी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यहां की बालिकाएं शिक्षा, सांस्कृतिक एवं खेलकूद में हमेशा अव्वल रही हैं और इनके लिए जब भी किसी भी चीज की आवश्यकता होगी ग्रामवासी हमेशा तैयार रहेंगे।
इस अवसर पर हरिश्चंद्र सिंह चुंडावत, प्रधानाचार्य कृष्णा मोरोडिया ने भी उद्बोधन दिया।
विद्यालय परिवार द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन से हुआ ।
कार्यक्रम के पश्चात अतिथियों ने एचडीएफसी बैंक और जिला प्रशासन द्वारा आयोजित विज्ञान लैब का उद्घाटन किया, साथ ही डिजिटल क्लास का अवलोकन किया।