-->
मां नर्मदा सब दुःखों का हरण करती है, इच्छा शक्ति से जीवन को संकटमुक्त बनावें- पं जगदीश

मां नर्मदा सब दुःखों का हरण करती है, इच्छा शक्ति से जीवन को संकटमुक्त बनावें- पं जगदीश

 

 नर्मदा परिक्रमा पूर्ण कर शाहपुरा पहुंचने पर जगदीशचंद्र शर्मा का किया स्वागत अभिनंदन 

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी

भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा तहसील के शिवपुरी बलांड निवासी पं जगदीश चंद्र शर्मा पहले ऐसे व्यक्ति हो गये है जिन्होंने नर्मदा नदी की परिक्रमा मात्र 111 दिन में पूर्ण कर ली। रविवार को उनके यात्रा पूरी कर शाहपुरा सकुशल पहुंचने पर शाहपुरा के वाशिंदों की ओर से प्रेस क्लब में आयोजित सामूहिक कार्यक्रम में उनका स्वागत सत्कार किया। सभी ने पं जगदीश चंद्र शर्मा से आत्मीय मुलाकात कर मां नर्मदा का आर्शिवाद व जल प्राप्त किया। इस मौके पर अपनी 111 दिनों की कष्टमय यात्रा को सार्थक बताते हुए पं जगदीश चंद्र शर्मा ने कहा कि मां नर्मदा सब प्रकार के दुखों का हरण करती है। इच्छा शक्ति से जीवन को संकटमुक्त बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यात्रा पूर्ण करने पर उनको जो अनुभूति उसे वो स्वयं महसूस कर रहे है। उन्होंने यात्रा के सभी अच्छे बुरे संस्मरणों को भी साझा किया।


 

नगर पालिका के चेयरमेन रघुनंदन सोनी, प्रेस क्लब अध्यक्ष चान्दमल मूंदड़ा, मृत्युजंय मन्दिर प्रतापपुरा कमेटी के रतनलाल झंवर व गोविंद सिंह राणावत, व्यापार मंडल के सचिव देवेंद्र झंवर, भाजपा नगर अध्यक्ष राजेश पारीक, नगर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष रमेश सेन, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष नमन ओझा सहित अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में आयोजित समारोह में सभी लोगों ने पं जगदीश चंद्र शर्मा का शाॅल ओढ़ा व साफा बंधवाकर तथा पुष्पवर्षा करके स्वागत अभिनंदन किया। पं जगदीश चंद्र शर्मा ने सभी को आर्शिवाद स्वरूप प्रसाद व मां नर्मदा का जल भेंट किया। 

पं जगदीश चंद्र शर्मा ने चार माह पूर्व प्रांरभ की यात्रा के पूर्ण होने तक के समस्त संस्मरणों का जिक्र करते हुए कहा कि मां नर्मदा है तो चमत्कारिक। रास्ते में उनको कई चमत्कारों की अनुभूति हुई है। प्रत्यक्ष में हुए चमत्कारों से वो अभिभूत है। नर्मदा पुराण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उससे भी बढ़कर अनुभूति उनको महसूस हो रही है। उन्होंने सभी के प्रति मंगलकामना व्यक्ति करते हुए कहा कि विश्व कल्याण के लिए उनकी यात्रा व पूजन समर्पित है। उन्होंने परिक्रमा के लिए उनके द्वारा लिये कठोर नियम व संकल्पों की भी जानकारी देते हुए कहा कि यात्रा प्रांरभ करने से पूर्व लिए आकाशवृति व दिगम्बरवृति का भी वो आज से त्याग करते है। 

इस मौके पर संचिना कला संस्थान के अध्यक्ष रामप्रसाद पारीक, भाजपा आईटी प्रकोष्ठ की सिम्मी रणजीत कौर, पार्षद राजेश सौंलकी, जगदीश शर्मा, दिनेश, शिवप्रकाश झंवर, महेंद्र पारीक, सुनील सुखवाल, पियुष गदिया, प्रेस क्लब के भेरूलाल लक्षकार, सुर्यप्रकाश आर्य, गणेश सुगंधी, विजयसिंह नरूका, पुखराज जोशी, अंजनी शर्मा, पंकज सुगंधी, सहित कई प्रतिष्ठित महिला पुरूष मौजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article