भामाशाह द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चों को ऊनी जर्सीया वितरित की गई!
गुरुवार, 19 जनवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भामाशाह द्वारा ग्राम भादवो की कोटड़ी में जरुरतमंद बच्चों को ऊनी जर्सीया वितरित की गयी! ग्राम की दोनो आंगनवाड़ी केन्द्र पर कड़ाके की ठंड को देखते हुऐ गांव के युवा समाजसेवी रामराज गोदारा द्वारा नन्हे मुन्ने बच्चो को स्वेटर वितरित किए। इस दौरान रामदयाल प्रजापत, जसराज , रेशमा बानो, कल्पना पारीक, सुमित्रा जाट, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नवीन टेलर, चांदी जीनगर आदि मौजूद थे!