-->
जागींड ब्राह्मण समाज बिजयनगर द्वारा विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई!

जागींड ब्राह्मण समाज बिजयनगर द्वारा विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई!

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय जागींड ब्राह्मण समाज द्वारा बसंत पंचमी पर विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई! बस स्टैंडश्री विश्वकर्मा मंदिर से भगवान विश्वकर्मा जी की  शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई निकाली गई एवं विधि विधान से पूजा अर्चना कर महाआरती की गई! कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने भगवान विश्वकर्मा जी के जीवन के बारे में विस्तार से बताया! इस दौरान विश्वकर्मा मंदिर समिति अध्यक्ष रामपाल आसलिया, जगदीश हर्षवाल विजय नगर शाखा सभा अध्यक्ष, रतन लाल धारणिया, आकाश उपाध्यक्ष त्रिलोक  पूर्व मंत्री रामेश्वर निशान , ओम प्रकाश  निशान, सुवालाल , रामनारायण  विरानिया, कैलाश  , नंदलाल , रामलाल , श्याम सुंदर कूलरिया, मोहनलाल कुलरिया, धनराज , धीरज, अखिल भारतीय जांगिड ब्राहमण महासभा राजस्थान  प्रदेश उपाध्यक्ष शिवराज किंजा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मवीर बॉस, बद्रीलाल, भेरूलाल, राम गोपाल, जगदीश किंजा, भागचंद, ओम प्रकाश सहित विजय नगर के समाज बंधु एवं पदाधिकारी गणमान्यजन मौजूद थे!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article