उपखंड अधिकारी मीणा , नैनो यूरिया उपयोग संगोष्ठी में हुए शरीक़!
बुधवार, 18 जनवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम अरवड़ बांध पर कृषि विभाग राजस्थान एवं इफको के संयुक्त तत्वावधान में नैनो यूरिया उपयोग संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों को प्रोग्राम यूरिया की जगह ड्रोन द्वारा खेतों में छिड़काव का करने संबंधित जानकारियां दी! संगोष्ठी में गुलाबपुरा उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा व कृषि अधिकारी, नैनो यूरिया कम्पनी के अधिकारी सहित मौजूद थे!