मौनी अमावस्या पर भजन कीर्तन व चारभुजा नाथ के दुध खींचडी का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया!
रविवार, 22 जनवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) शहर के प्रसिद्ध चारभुजा मंदिर में शनि अमावस्या के अवसर पर अमावस्या भोग समिति के तत्वाधान में भजन संध्या का भव्य आयोजन पूर्व पालिका उपाध्यक्ष समाजसेवी प्रदीप कुमार रांका व रांका परिवार द्वारा किया गया, इस अवसर पर भगवान चारभुजा नाथ की मंगल आरती कर दूध के खीचडी व पकौड़ी का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया! कार्यक्रम में एंड पार्टी द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई, जिस पर सैकड़ों महिला, पुरुष भगवान जी भक्ति से भाव विभोर हो भजन संध्या का आनंद लेते हुए भगवान के समक्ष नृत्य झूम उठे! कार्यक्रम में अमावस्या भोगसमिति के महावीर प्रसाद शारदा, एडवोकेट गोपाल वैष्णव, समाजसेवी बसंती लाल कालिया, इंदर चंद टेलर,नंदकिशोर काबरा, आरएस डब्ल्यूएम के विधि महाप्रबंधक पवन गुप्ता, रसद अधिकारी मनजीत सिंह, पार्षद रामदेव खारोल, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती चंद्रकांता बाहेती, भाजपा नगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती रंजना व्यास, माहेश्वरी समाज की महिला मंडल की प्रमुख श्रीमती कांता सोमानी, राका परिवार के बीना रांका, अंजू रांका, निधि जैन, रिदित रांका, समाजसेवी इंदर चंद चपलोत, चैन सिंह चपलोत, प्रेमचंद दिनवानी, राजू ज्यूस वाला,इंदरजीत सिंह राठौड़,किशोर राजपाल, कमल शर्मा, आशीष दाधीच, अर्जुन सोनी, राजेंद्र जोशी ,श्रवण दाधीच, विमल पाराशर,एडवोकेट ललित धनोपिया राजेश कुमावत, सुरेश दाधीच ,शिवनाथ सिंह राठौड़, विवेक बंब, राजेंद्र सोनी, प्रेमचंद पाडलेचा,
लाल सिंह सोलकी, श्रीमती पुष्पा जाजू, श्रीमती डिंपल कालिया, प्रमोद सुराणा ,नवीन जैन सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भजन संध्या में भाग लेकर भगवान चारभुजा नाथ की महा आरती में भाग लिया!