अमर बलिदानी हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष के तहत निकाली जा रही जनजागरण रथ यात्रा का हुआ भव्य स्वागत
सोमवार, 9 जनवरी 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।भारतीय सिंधु सभा राजस्थान द्वारा अमर बलिदानी हेमू कालाणी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में निकाली जा रही जनजागरण रथ यात्रा के बिजौलियां पहुंचने पर कस्बे वासियों और विभिन्न संगठनों द्वारा जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। सिंधु सभा के पदाधिकारियों का सिंधी समाज द्वारा गुरुद्वारा में स्वागत करने के साथ ही रथयात्रा कस्बे के पुलिस स्टेशन रोड,सब्जीमंडी, तेजाजी चौक बूंदी रोड होते हुए छाईबाई के बालाजी पहुंच कर सम्पन्न हुई।सामापन पर सिंधु सभा के राष्ट्रीय मंत्री मुकेश लखवानी ने शहीद हेमू कालाणी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बलिदान से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।यात्रा के दौरान बैंड पर बज रहे देशभक्ति गीतों के साथ ही सिंधी समाज के युवाओं द्वारा लगाए गए वन्देमातरम और भारतमाता के जयकारों से माहौल देशभक्ति मय हो गया।17 दिसम्बर से शुरू हुई यात्रा प्रदेश के विभिन्न जिलों और कस्बों से गुजरते हुए 17 जनवरी को नसीराबाद-किशनगढ़ में सम्पन्न होगी।यात्रा के साथ प्रदेश महामंत्री ईश्वर मोरवानी,प्रदेश संगठन मंत्री कैलाश सावलानी,संभाग प्रभारी वीरूमल पुरसानी,भीलवाड़ा जिला उपाध्यक्ष परमानन्द गुरनानी,जिला कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश गुलबानी,महानगर महामंत्री नरेंद्र रामचंदानी व बिजौलियां सिंधी समाज अध्यक्ष मोहन लुधवानी समेत सिंधी समाज के महिला-पुरुष,युवा और बच्चे बड़ी संख्या में मौजूद रहे।