-->
राजीव गांधी शहरी ओलंपिक के आयोजन हेतु मुख्य सचिव ने ली बैठक

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक के आयोजन हेतु मुख्य सचिव ने ली बैठक

जिला कलक्टर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुए शामिल

राशमी (चित्तौड़गढ़) कैलाश चन्द्र सेरसिया



26 जनवरी से शुरू हो रहे राजीव गांधी शहरी ओलंपिक के आयोजन के संबंध में आज मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल अतिरिक्त जिला कलक्टर गीतेश श्री मालवीय सहित जिले के अधिकारियों ने भाग लिया। इसमें खेल विभाग के शासन सचिव द्वारा शहरी ओलंपिक के संबंध में जानकारी दी गई तथा अधिक से अधिक खिलाड़ियों का शहरी ओलंपिक खेलों में रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश दिए गए।

जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने अधिकारियों को प्रत्येक वार्ड से अधिक से अधिक खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला खेल अधिकारी गिरधारी सिंह चौहान को खेल सामग्री उपलब्ध कराने तथा खेलों में सभी की भागीदारी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर गीतेश श्री मालवीय, जिला खेल अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, नगर परिषद कमिश्नर सहित अधिकारी मौजूद रहे।
नगर निकाय, जिला एवं राज्य स्तर पर होगी प्रतियोगिताएं -

राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेलों का शुभारंभ 26 जनवरी से होगा। शहरी ओलम्पिक के दौरान 7 खेलों का आयोजन होगा। बालक-बालिका वर्गों में कबड्डी, टेनिस, बाल क्रिकेट, वालीबॉल, फुटबाल, बास्केट बॉल और एथेलेटिक्स (100,200 व 400 मीटर) तथा बालिका वर्ग में खो-खो के मुकाबले होंगे। प्रतियोगिताएँ नगर निकाय, जिला एवं राज्य कुल तीन स्तर पर आयोजित होगी। शहरी ओलम्पिक में सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article