पेंशन सत्यापन के लिए ई- मित्र केंद्रों पर लगेंगे रेटीना स्केनर
शुक्रवार, 13 जनवरी 2023
बायोमेट्रिक सत्यापन में आने वाली परेशानी परेशानियों से मिलेगी निजात
राशमी (चित्तौड़गढ़ ) कैलाश चन्द्र सेरसिया
सामाजिक सुरक्षा पेंशन हेतु जीवित रहने का प्रमाण प्रस्तुत करते समय बायोमेट्रिक सत्यापन में आने वाली परेशानियों का संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार ने समस्त ई- मित्र केंद्रों पर रेटीना स्कैनर लगाने के निर्देश प्रदान किए हैं। इससे बुजुर्गों को बायोमेट्रिक मिलान नहीं होने की स्थिति में पेंशन बंद होने की चिंता से मुक्ति मिलेगी।बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए आधार नंबर के डेटाबेस से हाथों की अंगुलियों या आंखों के रेटिना के आधार पर प्रमाणन किया जा रहा है।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक प्रवीण जैन ने बताया कि आधार सत्यापन केवल बायोमैट्रिक्स के आधार पर किए जाने से कई बुजुर्गों को सत्यापन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। राज्य सरकार ने इस पर संज्ञान लेते हुए समस्त ईमित्र कियोस्कों को रेटीना स्कैनर लगाने के निर्देश प्रदान किए हैं।