बिलिया में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू, शोभायात्रा में उमड़ा सैलाब
शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा की धर्म नगरी बिलिया में चारभुजा नाथ और राधा कृष्ण मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सहित सात दिवसीय धार्मिक आयोजन का आगाज कलश यात्रा के शुरू हुआ।
श्रीमद् भागवत कथा श्रवनपान का शुभारंभ किया गया।जानकारी के अनुसार क्षेत्र के धार्मिक आयोजनो वाले प्रसिद्ध आदणा देवनारायण बिलिया नाम से पहचान रखने वाले बिलिया में समस्त ग्रामवासियों द्वारा श्री चारभुजा नाथ और राधा कृष्ण मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का सात दिवसीय धार्मिक आयोजन की शुरुआत कलश यात्रा के साथ हुई है महिलाओ ने 151 कलशो की विधि पूर्वक पूजा अर्चना कर सिर पर धारण कर हनुमान मंदिर से बिलिया गांव खेड़ा में ढोल नगाड़े के साथ धार्मिक यात्रा निकाली तथा भागवत कथा स्थापना की गई।
यज्ञाचार्य रामधन शास्त्री अमरतीय वाले द्वारा करवाया जायेगा।इसके साथ ही मुख्य महोत्सव की पूर्व संध्या 4 फरवरी को भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमे गायक गोकुल शर्मा द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी।कार्यक्रम में क्षेत्र के आस पास के गांव,धर्म प्रेमी व संत महात्मा शिरकत करेंगे।
कार्यक्रम में पंच दिवसीय यज्ञ आहुतियां भी दी जाएगी। यज्ञाचार्य रामधन शास्त्री ने बताया कि मंडप प्रवेश हुआ, विनायक स्थापना, अरणी मंथन, यज्ञ प्रारम्भ किया गया। प्रधान कुंड की बोली 81000 देबी लाल गुर्जर ने लगाई तथा भागवत कथा यजमान की बोली 31000 चारभुजा मंदिर समिति अध्यक्ष भंवर लाल गुर्जर ने लगाई।
बिलिया में श्री चारभुजा नाथ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का सुभारंभ १५१ कलश यात्रा बालाजी मंदिर से बड़ी धूम धाम से पूरे गांव व खेड़ो में बैंड बाजा के साथ निकली गई। उसके साथ ही ५ कुंडिया यज्ञ का सुभारम्भ भी हुआ ।रामलीला भी प्रारंभ हुई।यज्ञ चार्य रामधन जी शास्त्री और कथा व्यास हरि ओम जी शास्त्री भोजराश वाले
रामलीला संध्या टेलर के सानिध्य में देवनारायण महंत श्री १०८ चेतन दास जी महाराज और
श्री १००८ रामेश्वर दास जी महाराज खामोर वाले के सानिध्य में ४ फरवरी को गोकुल शर्मा के द्वारा भजन संध्या का प्रोग्राम रखा गया है।
भजन संध्या में राज्य मंत्री धीरज गुर्जर मौजूद रहेंगे। ५ फरवरी को १०८ गावों की रामधुनि का प्रोग्राम है। जिससे बिलिया ग्राम हुआ धर्म नगरी
यह सूचना चारभुजा सेवा समिति अध्यक्ष भंवर लाल गुर्जर बिलिया ने दी।