-->
राजकीय संस्कृत विधालय में वार्षिकउत्सव आयोजित किया गया!

राजकीय संस्कृत विधालय में वार्षिकउत्सव आयोजित किया गया!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) 
 राजकीय संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालय हुरडा में वार्षिक उत्सव का आयोजन हुआl कार्यक्रम मुख्य अतिथि सरपंच सायरी देवी जाट, पीईईओ शिवकुमार टेलर विशिष्ट अतिथि कृष्ण पाल सिंह , सत्येंद्र गर्ग, विनोद कुमार शर्मा, कृष्णा चौधरी ,पूर्व शिक्षाविद चतुर्भुज रेगर रहे एवं अध्यक्षता राम प्रसाद कुमावत प्रधानाचार्य एवं संकुल प्रभारी राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय  सांगरिया ने की। विद्यालय परिवार एवं संस्था प्रधान ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत किया । संस्था प्रधान अरविंद ओझा, अध्यापक राम किशन बेरवा, अध्यापक पवन कुमार शर्मा,अध्यापक देवदत्त पारीक, अध्यापक राजेंद्र पालीवाल उपस्थित रहे ।मुख्य अतिथि  पीईईओ हुरडा द्वारा संबोधन में छात्रों का उत्साह वर्धन किया एवं कार्यक्रम की प्रशंसा की।  मुख्य अतिथि सरपंच सायरी देवी जाट, शिव कुमार टेलर ,सत्येंद्र गर्ग,  कृष्ण पाल सिंह राठौड़, विनोद शर्मा ने बच्चों को पारितोषिक वितरण किया।  मदन लाल रेगर एसएमसी अध्यक्ष, रामेश्वर , रामप्रसाद , पन्ना , परशुराम , रघुनाथ, गोपाल  गुर्जर, मदन लाल  रेगर,  नवरत्न रेगर  कैलाश चंद , हेमलता शर्मा ,बसंती देवी, लीला देवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन सूर्यप्रकाश पाराशर ने किया संस्था प्रधान अरविंद ओझा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article