हुरडा प्रधान राठौड़ ने वार्षिकउत्सव में प्रतिभाओं को सम्मानित किया!
शुक्रवार, 20 जनवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा प्रधान राठौड़ ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टोकरवाड में वार्षिक उत्सव में प्रतिभाओं सम्मान किया गया!कार्यक्रम पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य एवं सरपंच कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
अतिथियों द्वारा वीणावादिनी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
संस्था प्रधान अशोक टेलर ने स्वागत उद्बोधन देते हुए विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विद्यालय प्रशासन द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए विद्यालय के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं भामाशाहो का सम्मान किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।इस दौरान देवाराम जाट पूर्व सरपंच प्रतिनिधि महावीर खटीक, उदय लाल जाट, कैलाश जाट ,धनपुरा विद्यालय के संस्था प्रधान राजेंद्र कुमावत, मिश्रीलाल जाट, शांतिलाल कुमार, कन्हैया लाल जाट सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे।