-->
हुरडा, तस्वारिया विधालय में वार्षिकउत्सव व सम्मान समारोह आयोजित! भामाशाह द्वारा विकास कार्य के लिए एक लाख की घोषणा की गई!

हुरडा, तस्वारिया विधालय में वार्षिकउत्सव व सम्मान समारोह आयोजित! भामाशाह द्वारा विकास कार्य के लिए एक लाख की घोषणा की गई!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हुरड़ा व तस्वारिया में वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह आयोजित किया गया! कार्यक्रम मुख्य अतिथि पंचायत समिति हुरडा  प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, हुरडा सरपंच शायरी देवी जाट ,cbeo सत्यनारायण नागर की अध्यक्षता में वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जनप्रतिनिधियों एवं अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जनप्रतिनिधियों एवं अतिथियों ने विद्यालय में अध्ययनरत व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए आधुनिक उपकरण मॉडल का अवलोकन किया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया ।संस्था प्रधान शिवकुमार टेलर व सुरेंद्र माहेश्वरी द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों के लिए स्वागत उद्बोधन देकर वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। हुरडा विद्यालय में भामाशाहो द्वारा 1  लाख रू.विद्यालय विकास की घोषणा एवं तस्वारिया विद्यालय में सफल व्यवसाई एवं समाजसेवी दिलीप नागर द्वारा पारितोषिक प्रदान करने के लिए  आभार जताते  हुए विद्यालय के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को पारितोषिक प्रदान किए एवं परिसर में विकास कार्यों की जनप्रतिनिधियों से मांग की। प्रधान राठौड़ ने ब्लॉक स्तर में विद्यालय परिणाम सर्वश्रेष्ठ होने पर  संस्था प्रधानो सहित सभी शिक्षकों को बधाई एवं धन्यवाद दिया व छात्र-छात्राओं को अपने माता-पिता गुरुजनों का सदैव सम्मान करते हुए आगामी परीक्षा के लिए  एकाग्रचित् होकर अध्ययन कर सफल होने का शुभ आशीष दिया। एवं विद्यालय की आवश्यक जरूरतों को पूरा कराने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम में
 सरपंच आगूचा ज्योति नागर, एसीबीईओ रविंद्र जांगिड़, संस्थाप्रधान सूरज मल जैन, कैलाश जोशी, ऋषिराज रेगर, देवेंद्र जोशी ,सुशीला गुर्जर ,उपसरपंच लक्ष्मण गुर्जर,  शांति लाल जीनगर, मीनाक्षी बांटिया, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष केदार लाल बेरवा, जीएसएस अध्यक्ष गजराज चौधरी ,पंचायत समिति सदस्य मिश्रीलाल बलाई, भामाशाह रतन लाल काबरा ,शिवप्रसाद लड्ढा, रफीक मोहम्मद टीवी वाले, शिक्षा विद्ध किशोर राज्यपाल ,संपत व्यास सीएसार से सिद्धेश पाटिल,  जसराज रेगरर, कैलाश टेलर, रवि भाटी, सहित  शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी  मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article