विद्यालय का ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने किया निरक्षण।
मंगलवार, 24 जनवरी 2023
बदनौर@शक्तिसिंह|| गिरधरपुरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपाल लाल शर्मा ने नितक्षण किया व बच्चो की वर्क बुक चेक करी व पोषाहार चखा,विद्यालय रिकॉर्ड की जांच करी। बच्चो को नैतिक मूल्यों के बारे में जानकारी दी। आज की इस आधुनिकता की दौड़ में माता पिता अपने बच्चो की पूरी जिम्मेदारी समझे,पीटीएम बैठक में अभिभावकों के कम शामिल होने पर चिंता व्यक्त की। इस मौके पर शारिरिक शिक्षक चन्द्र सिंह सोलंकी ,पोखरलाल गुर्जर ,जतन कवर जेन ,सुनीता, जयपाल,संजू, रामावतार बैरवा,रामजीलाल कुमावत, शुभम छिपा, नानकराम महावर सहित स्टाफ व छात्र-छात्राए थी।