अखिल भारतवर्षीय दाधीच ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का गुलाबपुरा पहुंचने पर किया स्वागत अभिनंदन!
मंगलवार, 17 जनवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) अखिल भारतवर्षीय दाधीच महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण दाधीच का समाज बन्धुओं ने स्वागत अभिनंदन किया! राष्ट्रीय अध्यक्ष दाधीच ने दक्षिणामूर्ति महाकालेश्वर के व मां दधिमती माता एवं भैरव नाथ के दर्शन किए!
दधिमती साधना के महंत मधुसूदन दाधीच ने राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण दाधीच को माला पहनाकर सरोपा बनवाकर सोल ओढ़ा कर स्वागत किया! आसपास के क्षेत्र के समाज बंधुओं ने भी स्वागत किया! बड़ली, कंवलियास, गुलाबपुरा के समाज बंधु उपस्थित थे!इस दौरान लक्ष्मीनारायण दाधीच ने कहा कि कुलदेवी दधिमती माता के मंदिर में जो विकास कार्य रुका हुआ है, उसे अति शीघ्र चालू करवाया जाएगा, जिससे कि बाहर से आने वाले भक्तों को कई प्रकार की सुविधा मिल सके, इसी के साथ मां सभा ट्रस्ट में सभी समाज बंधुओं को जोड़ा जाएगा ताकि समाज के लोग अन्य कार्यक्रम से जुड़ सके!इस दौरान दाधीच ब्राह्मण समाज के गणमान्यजन मौजूद थे!