क्षेत्र में गणतंत्र दिवस समारोह उत्साह के साथ धूमधाम के साथ मनाया गया! प्रतिभाओं को सम्मानित किया !
गुरुवार, 26 जनवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) क्षेत्र का उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह श्री गांधी विधालय में उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया! गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने मार्च फास्ट की सलामी दी एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन व कार्य के लिए सम्मानित किया गया! कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी व निजी स्कूलों के छात्र छात्राओं ने देश भक्ति के गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुतियों दी! कार्यक्रम में नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या,तहसीलदार शिल्पा चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक लोकेश मीणा, थानाधिकारी गजराज चौधरी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण नागर, गांधी शिक्षण संस्थान के मैनेजर महावीर लढा, रामदेव खारोल, सलीम मो. कुरेशी, रिंकू बिलाला, राजकुमार शास्त्री, संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल इत्यादि मौजूद थे! अतिथियों द्वारा रीजनल प्रेस क्लब सदस्य अविनाश पाराशर व शिवराज वैष्णव सहित विभिन्न स्कूलों के प्रतिभावान छात्र छात्राओं व उत्कृष्ट कार्य के लिए कई प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया! वही प्रातःकाल उपखंड कार्यालय में एसडीएम विनोद कुमार मीणा, पंचायत समिति कार्यालय में प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़, तहसील में तहसीलदार शिल्पा चौधरी, पालिका में चेयरमैन सुमित काल्या, पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में उपाधीक्षक लोकेश मीणा, पुलिस थाने में थानाधिकारी गजराज चौधरी, मयूर मिल में कार्यकारी अधिकारी, हिन्दुस्तान जिंक में ईकाई हेड ने गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण किया! सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों में संस्था प्रधानों ने झंडारोहण किया!