राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक से किया जा रहा है लोगों को जागरूक
गुरुवार, 12 जनवरी 2023
राशमी (चित्तौड़गढ़) कैलाश चन्द्र सेरसिया
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा जिले में तंबाकू नियंत्रण के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उदयपुर के कलाकार दिलीप भाट एवं दल द्वारा नुक्कड़ नाटक कला जत्था द्वारा धूम्रपान, बीड़ी, सिगरेट एवं तंबाकू की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायतों एवं सार्वजनिक स्थलों पर आम लोगों को तंबाकू से होने वाले खतरों, इनसे बचाव तथा उपचार आदि की जानकारी दी जा रही है।
जत्था कलाकारों द्वारा अब तक कपासन एवं भूपालसागर ब्लॉक के क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया हैं। इनके द्वारा जिले भर में नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जाएंगे।