ग्राम गागेड़ा के विधालयों में वाॅलिंटियर्स प्रशिक्षण का आयोजन किया गया!
शनिवार, 21 जनवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
ग्राम गागेड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवनगर एवम प्राथमिक विद्यालय माली खेड़ा में वॉलिंटियर्स प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। दक्ष प्रशिक्षक सम्पत व्यास ने सभी ग्राम के जिम्मेदार नागरिकों ओर माताओं को इस आयोजन के उद्देश्य की जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रति क्या जिम्मेदारी है, बताई।उच्च माध्यमिक विद्यालय में 12 कक्षाओं हेतु अधिकांश पोस्ट खाली पड़ी हुई है,इस अवसर पर ग्राम के महानुभावो से गांव के पढ़े लिखे युवा वर्ग को थोड़े समय हेतु स्कूल में आकर के विद्यालय में अध्यापन कार्य मे सहयोग हेतु प्रेरित किया,कुरूतियो पर खर्च होने वाले पेसो की जगह पर विद्यालय के भौतिक विकास हेतु प्रेरित किया गया, गांव के प्रबुद्धजनों ने इस समस्या के समाधान हेतु हर सम्भव सहयोग हेतु पूर्ण आश्वस्त किया,साथ ही प्राथमिक विद्यालय माली खेड़ा के नवनिर्मित भवन में आवश्यक संसाधन हेतु फर्नीचर उपलब्ध करवाने का सभी ने पूर्ण आश्वासन दिया और हर प्रकार की मदद के लिए आर्थिक सहयोग हेतु सदैव समर्पित रहने हेतु विश्वाश दिया। इस अवसर पर प्रधानचार्य श्रीमती ममता मीणा ने सभी ग्रामीणों को विद्यालय से जुड़े रहकर सदैव विद्यार्थियों के विकास हेतु सुझाव हेतु विद्यालय से लगाव बने रहने हेतु निवेदन किया,अंत मे आभार श्री मति दुर्गा शर्मा ने जताया।इस अवसर पर अंकित शर्मा,एकता चौधरी,रामजी लाल,रामप्रसाद माली,मुरलीधर शर्मा,प्रह्लाद शर्मा,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लाडकंवर जैन, वॉलिंटियर्स महावीर गुर्जर,ओम माली,सुरेखा ,ज्योति बैरवा, पौलु गुर्जर,राकेश सेन आदि मौजूद थे।