दो दिवसीय एसएमसी एसडीएमसी कार्यशाला का हुआ शुभारंभ!
शुक्रवार, 20 जनवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय एसएमसी एसडीएमसी कार्यशाला का शुभारंभ हुआ! कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि देवेंद्र देव जोशी आरपी रहे व अध्यक्षता सत्येंद्र गर्ग ने की! वीरेंद्र टेलर ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यशाला में मुख्य संदर्भ व्यक्ति कृष्ण पाल सिंह राठौड़ एवं विनोद कुमार शर्मा ने एसएमसी एवं एसडीएमसी सदस्यों को विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं और गतिविधियों की जानकारी दी। व्याख्याता डॉ विनोद श्रीवास्तव ने एसएमसी और एसडीएमसी की भूमिका के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला में कृष्णा चौधरी, कैलाश व्यास, गोपाल भांबी ,अरविंद ओझा, सूर्य प्रकाश, उर्मिला वशिष्ठ ,अनीता, शीला मौर्य, मनोज शर्मा ,संजू शर्मा मौजूद थे।
सत्येंद्र गर्ग ने एसएमसी एवं एसडीएमसी के सदस्यों के कार्य दायित्व और कर्तव्य के बारे में जानकारी देते हुए सभी का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया ।