बिजयनगर सद्दभावना मंच द्वारा जनप्रतिनिधियों, अधिवक्ताओं, प्रतिभावान सहित का स्वागत सम्मान किया गया!
शुक्रवार, 6 जनवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) बिजयनगर सद्दभावना मंच के तत्वावधान में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों व अधिवक्ताओं, पालिका पार्षदों, प्रतिभावानो सहित का स्वागत सम्मान किया गया! संयोजक शंभु खान पठान द्वारा बिजयनगर अभिभाषक संघ अध्यक्ष पूनम चंद शर्मा व नवीन कार्यकारिणी व जामामस्जिद सदर अब्दुल करीम, थानाधिकारी दिनेश चौधरी, मा.अख्तियार अली , मूलसिंह राठौड़, पूर्व पालिकाध्यक्ष सचिन सांखला, लोक अभियोजक गुलाबपुरा कमल जीनगर, पार्षद नौशाद, गुड्डू कुरेशी, तरुण कछावा, एडवोकेट गोविन्द नारायण शर्मा, अभिभाषक संघ उपाध्यक्ष दिनेश कुमार टाक, सचिव गुलाम मुस्तफा, संयुक्त सचिव नारायण लाल जाट ,पुस्तकालय सचिव धीरज खेतावत , एडवोकेट सुनील खत्री, विजय सिंह राठौड़, मोहम्मद दाऊद, इकबाल मोहम्मद, मुकेश प्रजापत सहित भाजपा, कांग्रेस पालिका पार्षदों इत्यादि का स्वागत सम्मान किया गया!