हुरडा प्रधान व विकास अधिकारी ने गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण किया
गुरुवार, 26 जनवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा पंचायत समिति कार्यालय में प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ व विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति ने गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण किया! प्रधान राठौड़ व विकास अधिकारी प्रजापति ने
झंडारोहण कर बसंत पंचमी के पावन पर्व पर वीणावादिनी एवं देश के महापुरुषों के समक्ष पुष्प अर्पित किए।
प्रधान राठौड़ ने पंचायत समिति हुरडा कार्यालय परिवार के सभी कर्मचारियों को 74 वें गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी कार्मिकों को अपने कर्तव्य का निर्वहन जिम्मेदारी पूर्वक करने के लिए धन्यवाद दिया ।राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने एवं उन्हें प्रेरित कर लाभ दिलवाने की अपील की। विकास अधिकारी प्रजापति ने सभी कर्मचारियों को देश में सार्वजनिक संपत्तियों एवं राष्ट्रीय धरोहरों का सम्मान कर उन्हें सहेजने के लिए आमजन को प्रेरित करने का सुझाव दिया। c.b.e.o. सत्यनारायण नागर ,सांख्यिकी अधिकारी अशोक जैन, सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र चौरडिया ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए अपने विचार व्यक्त किए। पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग ,सांख्यिकी विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग नरेगा विभाग व कनिष्ठ तकनीकी सहायक के कर्मचारी का मौजूद रहे।