-->
परीक्षा पर चर्चा का आयोजन

परीक्षा पर चर्चा का आयोजन

परीक्षा पर चर्चा का आयोजन

चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तुम्बड़ियां में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा परीक्षा पर चर्चा काआयोजन हुआ

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक लाल चौधरी, विशिष्ट अतिथि जीएसएस सदस्य प्रतिनिधि प्रहलाद चैचाणी, भाजयुमो मंडल महामंत्री विजय पंवार, शिवराज, अध्यापक अध्यापिकाऐं एवं समस्त विद्यार्थी उपस्थित थे।
 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सोहन लाल ने बताया कि यशस्वी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को मूर्त रूप देने के लिए चित्तौड़गढ़ सांसद चंद्रप्रकाश जोशी द्वारा जिले के कई विद्यालयों में कार्यक्रम को सुनने के लिए आव्हान किया एवं उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में शिक्षा के क्षेत्र में बालिका शिक्षा एवं कई जनकल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ हुआ ।
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने विद्यार्थियों को जीवन की डगर-डगर परीक्षा देनी पड़ती है सो नकल करने वाले हर जगह कामयाब नहीं हो सकते, क्योंकि वे कहां-कहां नकल कर सकेंगे... नकल से ज़िन्दगी नहीं बनती... जो लोग मेहनत करते हैं, उनसे कहूंगा - मेहनत ही आपकी ज़िन्दगी में रंग लाएगी... कोई नकल से नंबर ज़्यादा ला सकता है, लेकिन आपकी ज़िन्दगी में सफल नहीं बन सकता..परीक्षा पे चर्चा एक वार्षिक कार्यक्रम हैं, जिसमें प्रधानमंत्री आगामी बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के साथ बातचीत की।
 प्रधानमंत्री ने परीक्षा के तनाव और अन्य मुद्दों से संबंधित सवालों के जवाब भी दिये ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article