राजीव गांधी शहरी रोजगार श्रमिकों ने चेयरमैन काल्या सहित जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया!
बुधवार, 25 जनवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पालिका क्षेत्र में राजीव गांधी शहरी रोजगार योजना के तहत कार्यरत श्रमिको की और से दोवन्या तालाब पर चल रहे कार्य स्थल पर नगरपालिका चेयरमैन सुमित काल्या सहित जनप्रतिनिधियों को कार्य स्थल नरेगा के कार्यरत महिला/पुरूष श्रमिको द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों वरिष्ठ नेता पार्षद महावीर लड्ढ़ा, रामदेव खारोल, अफजल भाटी, गनी मोहम्मद जी, , प्रेम जी मेडतवाल, गोपाल प्रजापत, सहित का माल्यार्पण कर साफा पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया। श्रमिको को सम्बोधित करते हुए पालिकाध्यक्ष काल्या ने राजीव गांधी शहरी रोजगार योजना को पालिका क्षेत्रो में लागू करने के लिये राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए श्रमिको को भरोसा दिलाया कि बिना किसी भेदभाव के सभी वार्डो के जो नरेगा में कार्य करना चाहता है, जिसने भी ई मित्र पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया ओर उसी के तहत उसे नियमानुसार सभी को बारी बारी से कार्य दिया जा रहा है। सभी श्रमिक पालिका क्षेत्र में पूर्ण रूप से अच्छा कार्य कर रहे है।उसी के तहत इस दोवन्या तालाब पर जो यह सौंदर्यीकरण (साफ सफाई) का कार्य बहुत अच्छा चल रहा है। इसे जारी रखें। मोके पर महिलाओं ने चेयरमैन काल्या को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस पर चेयरमैन काल्या सभी को आश्वस्त करते हुए जल्द ही बताई गई समस्याओं का निराकरण करने के पूरे प्रयास करेंगे। और भी प्रत्येक वार्ड में किसी भी प्रकार के विकास कार्य के लिये हमारा बोर्ड हमेशा आम जनता के साथ है। शहर में सभी वार्डो में विकास के कार्य सड़को, नाले, नालियों, सामुदायिक, भवनों, आदि के विकास के निरन्तर चल रहे है। हम आम जनता के सुख दुःख में हमेशा हर समस्या के निवारण के लिये कटिबद्ध है। इस अवसर पर कार्यरत श्रमिको के मेट सम्पत राज बैरवा सहित सभी महिला मेटो द्वारा भी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। सभी श्रमिको ने आगामी बजट में भी इस राजीव गांधी शहरी रोजगार योजना को जारी रखने हेतू मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सुझाव देने का भी आग्रह किया।