जिला कलक्टर ने किया विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण
शनिवार, 14 जनवरी 2023
बेगूं पंचायत समिति के विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से हुए रूबरू
राशमी (चित्तौड़गढ़) कैलाश चन्द्र सेरसिया
जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल शुक्रवार को जिले के दौरे पर रहें। उन्होंने बेंगू पंचायत समिति के सहाड़ा, इटावा, दुगार, मोतीपुरा में विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मनरेगा योजनान्तर्गत निर्मित ग्रामीण सड़कों, जलाशयों आदि तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित मकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं, विद्यार्थियों, किसानों आदि से बातचीत भी की और विभिन्न योजनाओं के मिल रहे लाभ की जानकारी ली ।
जिला कलक्टर ने सर्वप्रथम इटावा पंचायत के सहाड़ा गांव में नवनिर्मित मोक्ष धाम का निरीक्षण किया। उन्होंने नवाचार के तहत मटर का उत्पादन कर रहे किसान के खेत पर जाकर वहां मौजूद किसानों से संवाद किया। जिला कलक्टर ने इटावा गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित व निर्माणाधीन मकानों का निरीक्षण कर लाभार्थियों से बातचीत की। उन्होंने ग्राम पंचायत इटावा में चल रही ग्राम सभा में शिरकत की तथा गांव की महिलाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा ग्रामीणों से बातचीत की।
इसके पश्चात जिला कलक्टर ने दुगार उच्च माध्यमिक विद्यालय में मिड डे मील रसोई का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए विद्यार्थियों को बिना डर के मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा। उन्होंने दुगार स्थित मॉडल तालाब का निरीक्षण कर तालाब किनारे उद्यान विकसित कर बैठक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही, दुगार में खेल स्टेडियम निर्माण हेतु प्रस्तावित भूमि तथा निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का भी निरीक्षण किया।
तत्पश्चात जिला कलक्टर ग्राम पंचायत मोतीपुरा के सारण गांव पहुंचे। यहां उन्होंने मनरेगा तथा एफएफसी योजना के अंतर्गत बने सारण कड़ा एनिकट स्ट्रेंथनिंग कार्य, सामुदायिक भवन, अमृत सरोवर, कचरा संग्रहण केन्द्र का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने मोतीपुरा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकानों का निरीक्षण कर ग्रामीणों से बातचीत की।
इस अवसर पर मनरेगा के सहायक अभियंता देवेंद्र मेहता, बेंगू तहसीलदार नरेश कुमार गुर्जर, विकास अधिकारी बेंगू, सहायक अभियंता बेंगू , नायब तहसीलदार पारसोली सहित जिला परिषद, तहसील के अधिकारीगण तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।