हुरडा उच्च प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव मनाया गया!
गुरुवार, 19 जनवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में अति जिला परियोजना अधिकारी योगेश पारीक विशिष्ट अतिथि व सीबीईओ सत्यनारायण नागर, एसीबीईओ रविंद्र प्रकाश जांगिड़, कार्यक्रम अधिकारी रजब देशवाली, रामकिशन कुमावत आरपी, भामाशाह एवं बीआरसीएफ वीरेंद्र सिंह गहलोत, पूर्व पीईईओ कालू राम भांबी, पंचायत समिति सदस्य मिश्रीलाल बलाई ,प्रधानाचार्य माधव लाल गुर्जर, शांति लाल जीनगर, कृष्णा चौधरी, राजेंद्र पालीवाल, अरविंद ओझा, मलखान सिंह, एवं भामाशाह भोलाराम जाट, रामकुंवार जाट, रामलाल जाट, उदयराम जाट, जमुनालाल जाट अतिथि के रूप में मौजूद थे ।विद्यालय प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत किया एवं डिमर्ज विद्यालय की समस्याओं से अवगत करवाया । अति जिला परियोजना अधिकारी समसा योगेश पारीक ने विद्यालय में मरम्मत संबंधी कार्य एवं एमडीएम कोड अलोट करवाने का आश्वासन दिया। सीबीईओ सत्यनारायण नागर ने कार्यक्रम की प्रशंसा की ।इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ रेणु तिवारी, कविता कुमारी , नंदू हाथीवाल इत्यादि मौजूद थे ! कार्यक्रम का संचालन अध्यापक देवदत्त पारीक ने किया। प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने अतिथियों एवं आगंतुकों का आभार प्रकट किया।