बदनौर:- श्रीयादे मा जयंती पर सत्संग कर निकाला जुलूस
बदनोर@शक्तिसिंह
कस्बे में प्रजापत समाज द्वारा सोमवार प्रात श्रीयादे मा जयंती मनाई गई। इस दौरान ढोल-नगाड़ों पर नाचते गाते वाहन पर जुलूस निकाला व विरजयमल सर्किल पर विरजयमल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। व बरसनी गांव पहुचा। इससे पहले रविवार रात्रि को स्वागत समारोह व भजन संध्या कार्यक्रम हुआ। अध्यक्ष लादूलाल प्रजापत ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक जब्बर सिंह सांखला विशिष्ठ अतिथि पूर्व उपजिला प्रमुख रामचन्द्र सेन,प्रधान ऐश्वर्या रावत,पूर्व प्रधान घनश्याम सिकलीगर,सरपँच नरेंद्र सिंह राठौड़,कैलाश टेलर थे। माला व साफा बंधवाकर स्वागत किया। प्रजापत समाज श्मशानघाट विकास हेतु प्रधान ऐश्वर्या रावत ने पांच लाख रुपये देने की घोषणा करी। इस मौके पर नवयुवक मंडल अध्यक्ष पूरणमल प्रजापत,साँवर लाल प्रजापत,प्रकाश प्रजापत,मदनलाल प्रजापत,मुकेश प्रजापत,पोखर लाल प्रजापत सहित प्रजापत समज्जजन थे।