-->
हुरडा पंचायत समिति में चंबल परियोजना एवं जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत बैठक आयोजित!

हुरडा पंचायत समिति में चंबल परियोजना एवं जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत बैठक आयोजित!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा पंचायत समिति  सभागार मे चंबल परियोजना एवं जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत बैठक आयोजित की गई! बैठक  पंचायत समिति हुरडा क्षेत्र  में विभागीय प्रगति रिपोर्ट के बारे में पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति, XEN सिद्धार्थ टांक जल जीवन मिशन से संबंधित ठेकेदार एवं चंबल परियोजना के अंतर्गत पाइप लाइन डालने वाले ठेकेदार सहित पंचायत समिति हुरडा क्षेत्र के सरपंच गण पंचायत समिति सदस्य गण मौजूद थे ।
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने चंबल परियोजना के अंतर्गत ठेकेदार द्वारा खोदी गई पाइपलाइन को पूरा नहीं करने एवं जल जीवन मिशन के अंतर्गत आमजन को कनेक्शन की धीमी रफ्तार को लेकर आक्रोश प्रकट किया एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाते हुए बताया कि वर्तमान में पानी की समस्या का सुधार नहीं किया जा रहा है तो गर्मी के दिनों में आम जनता को भारी समस्या खानी पड़ेगी । विभागीय अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा जनप्रतिनिधियों को भुगतना पड़ रहा है। सिद्धार्थ टांक ने बताया कि 2001 की जनगणना अनुसार चंबल परियोजना के अंतर्गत कुल 69 गांव में पाइप लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है जिसमें मात्र 6 गांव शेष रहे हैं बाकी अन्य गांव में पाइप लाइन डाली जा चुकी है। जिन जिन गांव में ग्राम पंचायत द्वारा सहयोग राशि 80% जमा कराई जा चुकी है उन गावों में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत कनेक्शन किए जा रहे हैं। परंतु अब राजस्व गांव बढ़ने के कारण तथा जल जीवन मिशन योजना लागू होने के पश्चात क्षेत्र के ढाणी मजरों में भी यह योजना लागू होने से कार्य की प्रगति  धिमी हुई है। प्रधान राठौड़ ने बैठक में कहा कि विभागीय अधिकारियों को अपना गैर जिम्मेदाराना रवैयै को सही करके सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना को धरातल स्तर पर नियत समय में राहत प्रदान करने हेतु निर्देशित कर आगामी एक माह में व्यवस्थाओं में सुधार कर प्रगति रिपोर्ट पेश करने हेतु निर्देशित किया। विकास अधिकारी प्रजापति ने सभी जनप्रतिनिधियों को जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत कनेक्शन उपभोक्ताओं  से 2100 राशि जमा कराने  के लिए प्रेरित करने की बात कही। सरपंच संघ अध्यक्ष ब्लॉक हुरडा एवं सरपंच सोडार गोपाल  मंडवा ने विभागीय उच्च अधिकारियों द्वारा ठेकेदारों पर सख्त रूप से मॉनिटरिंग कर शेष बची ग्राम पंचायतों के मजरे ढाणीयो  में चंबल के पानी के पहुंचाने की मांग की। विभागीय प्रतिनिधि सिद्धार्थ टांक ने सभी जनप्रतिनिधियों को शीघ्र ही समस्या का समाधान करने हेतु आश्वस्त किया। मीटिंग में हुरडा क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article