गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में रीजनल प्रेस क्लब के दो सदस्य को एसडीएम मीणा ने किया सम्मानित
गुरुवार, 26 जनवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में रीजनल प्रेस क्लब के दो सदस्यों को मुख्य समारोह में उपखंड अधिकारी ने किया सम्मानित! श्री गांधी विधालय में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन व सेवाओं के लिए कई जनों को एसडीएम विनोद कुमार मीणा सम्मानित करते हुए रीजनल प्रेस क्लब सदस्य अविनाश पाराशर व शिवराज वैष्णव को भी पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया! इस दौरान पालिका चेयरमैन सुमित काल्या, पुलिस उपाधीक्षक लोकेश मीणा, थानाधिकारी गजराज चौधरी, गांधी शिक्षण संस्थान के मैनेजर महावीर लढा, सलीम मो्. कुरेशी, पार्षद रामदेव खारोल, राजेश बिलाला, राजकुमार शास्त्री, संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण नागर सहित मौजूद थे!