एबीवीपी द्वारा विवेकानन्द जयंती पर सामूहिक सूर्यनमस्कार व योगाभ्यास का आयोजन
गुरुवार, 12 जनवरी 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिजौलियां इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के अवसर पर कस्बे के छोटा खेल मैदान पर सूर्य नमस्कार व सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया।नगरमंत्री हिमांशु लक्षकार ने बताया कि युवा दिवस पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एबीवीपी के प्रान्त मंत्री गुंजल झाला,जिला सयोंजक यशोदा मंडोवरा, एबीवीपी के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट सुनील जोशी ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।उसके बाद आयोजित सभा मे प्रान्त मंत्री गुंजन झाला ने विवेकानंद के जीवन वृतांत और व्यक्तित्व व कृतित्त्व के बारे में बताते हुए युवाओं को देशहित में कार्य करने का आह्वान किया।पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुनील जोशी ने युवाओं को लक्ष्य तय कर उसको पाने के लिए कड़ी मेहनत करने की बात कही।जिला संयोजक यशोदा मंडोवरा ने एबीवीपी की स्थापना से लेकर अब तक की विकास यात्रा के बारे में बताते हुए संगठंन हित में कार्य करने के लिए कहा।बड़ी संख्या में मौजूद युवाओं ने सूर्य नमस्कार की तेरह विधियों से सामूहिक योग किया।अंत मे ब्रह्माकुमारी रचना दीदी द्वारा नशामुक्ति की शपथ दिलवाई गई।
योग शिक्षक देवकरण धाकड़ द्वारा योग करवाया गया।संचालन गर्वित कांवलिया ने किया।इस दौरान प्रदीप कुमार, पूर्व तहसील सयोंजक नीरज लक्षकार,भगवान सिंह,अजय सिंह शरद सिंह, विशाल गुरुजी, जितेंद्र सिंह, दीपक गौड़,शेखर चंद्रवाल मौजूद रहे।