ग्राम पंचायत खारी का लाम्बा में संभागीय आयुक्त मेहरा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं!
गुरुवार, 5 जनवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने ग्राम पंचायत खारी का लांबा में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं! ग्राम पंचायत राजीव गांधी सेवा केंद्र में संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा सहित उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा पुलिस उपाधीक्षक लोकेश मीणा ,तहसीलदार शिल्पा चौधरी ,
पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ,विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति एवं सरपंच दिव्यानी राठौड़ ने ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई के अंतर्गत आमजन की समस्याएं सुनकर निस्तारण करने हेतु आश्वस्त किया। ग्राम वासियों ने 148 डी सड़क निर्माण करने के कारण धर्मी तालाब की पानी की आव एवं सैकड़ों बीघा कृषि भूमि नष्ट करने के समाधान के लिए नाला निर्माण की मांग की।
ग्राम वासियों ने नरेगा में कार्य करने के बाद पूरा भुगतान नहीं होने ,गणेशपुरा एवं बाबरियों का खेड़ा में चंबल का पानी पाइपलाइन नहीं पहुंचने ,ग्राम पंचायत के चारों ओर अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों पर कानूनी कार्यवाही कर अतिक्रमण हटाने की मांग करते हुए ग्राम पंचायत में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी एवं कनिष्ठ सहायक द्वारा आमजन से व्यवहार पूर्ण तरीके से बात नहीं करने एवं अभद्रता करने के खिलाफ उसे ग्राम पंचायत से हटाकर दूसरी ग्राम पंचायत में स्थानांतरण करने की अपील की। जनसुनवाई में आम जनों द्वारा 10 परिवाद राजस्व विभाग, 21 पंचायती राज, 1 चंबल परियोजना ,1 पीएचडी विभाग ,1 बिजली विभाग ,1 माइनिंग, तीन अन्य ग्राम पंचायतों सहित कुल 38 परिवार दर्ज किए गए।
बीएल मेहरा ने आमजन की समस्याएं सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र समाधान करने हेतु आदेशित किया एवं ग्राम विकास अधिकारी को अपने व्यवहार में बदलाव कर लोगों को संतोषप्रद जवाब देने की हिदायत दी। संभागीय आयुक्त ने उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार को अतिक्रमण मामले में उक्त जगह को चिन्हित कर नियमानुसार अतिक्रमण हटाने हेतु आदेशित किया। प्रधान राठौड़ एवं पूर्व सरपंच हनुमंत सिंह राठौड़ ने धर्मी तालाब में मिट्टी दोहन ग्राम वासियों के अलावा अन्य किसी व्यक्ति द्वारा दोहन करने पर रोक लगाने हेतु आश्वस्त किया। जनसुनवाई में समस्त विभागीय कार्यालय अध्यक्ष मौजूद थे।