8 जनवरी को होगा विशाल चिकित्सा एवं निदान शिविर का आयोजन
मंगलवार, 3 जनवरी 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल जयपुर व समग्र दिगम्बर जैन बघेरवाल सामाजिक संस्था मेवाड़ प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में 8 जनवरी को विशाल चिकित्सा एवं निदान शिविर का आयोजन बोहरा जी की बगीची में निःशुल्क किया जाएगा।शिविर में डॉ. राकेश चित्तौड़ा द्वारा हृदय सम्बन्धी निदान एवं उपचार पर चर्चा की जाएगी।शिविर में डॉ. राजेन्द्र जैन (एमडी),डॉ. मनीष जैन (एमडीएस,डॉ लीना जैन (एमडी),डॉ एस.एन. विजयवर्गीय(एमडी) व डॉ. दीपक जैन सेवाएं देंगे।