भाविप शाखा द्वारा सेवा प्रकल्प अंतर्गत चिकित्सालय में फल व 50 बेबी किट वितरण किए गए!
शनिवार, 21 जनवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारत विकास परिषद शाखा गुलाबपुरा द्वारा सेवा प्रकल्प अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर फल एवं 50 बेबी किट वितरण किया गया।
प्रभारी ज्योति दिनवानी ने बताया कि भारत विकास परिषद द्वारा प्रत्येक पूर्णिमा और अमावस्या पर भर्ती रोगियों को फल वितरित किए जाते है साथ ही बेबी किट की व्यवस्था परिषद द्वारा स्थानीय आवश्यकता के कारण की जा रही है।
इस दौरान प्रांतीय पदाधिकारी किशोर राजपाल, सेवा प्रमुख संपत व्यास, सचिव दिनेश छतवानी, जी एस वर्मा, प्रेम चंद दिनवानी गुड्डू भाई, सुगन चंद जेसवानी आदि सदस्य उपस्थित रहे। डां.विजय सिंह राठौड़ एवम् डां.नदीम अहमद द्वारा परिषद के सेवा कार्य की प्रशंसा कर वितरण में सहयोग प्रदान किया गया।