मनरेगा में 50-50% महिला व पुरुष मेट नियोजित करने की मांग
गुरुवार, 12 जनवरी 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी।मनरेगा में 50-50% महिला व पुरुष मेट नियोजित करने की मांग को लेकर मनरेगा मेट प्रदेश संघ राजस्थान के बैनर तले बिजौलियां पंचायत समिति क्षेत्र के मेटों ने उपखंड अधिकारी सीमा तिवाड़ी को ज्ञापन सौंपा।मनरेगा मेट संघ जिला सचिव अनिल बंजारा ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा 6 अक्टूबर को मनरेगा योजना में 50- 50% पुरुष और महिला मेट लगाने का आदेश पारित किया हुआ है। लेकिन भीलवाड़ा में बिना किसी आदेश के पुरुष मेटों को रोजगार नहीं दिया जा कर सरकार के आदेश की अवहेलना की जा रही है। 18 जनवरी तक पुरुषों को नियोजित नहीं करने पर 19 जनवरी को पंचायत समिति बिजौलियां कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी भी दी गई।मनरेगा मेट संघ जिला सचिव अनिल बंजारा,पंचायत समिति अध्यक्ष रामप्रसाद गुर्जर,उपाध्यक्ष रामप्रसाद मीना,कोषाध्यक्ष रामराज मीना, रामदेव खटीक,वीनू,कालू मीना ,महेन्द्रसिंह सोलंकी,धनसिंह राजपूत,महेन्द्र मीन, विजेश बंजारा, गजेंद्र सिंह, रामलाल व अशोक मौजूद रहे।