हर्षोल्लास से मनाया गणतन्त्र दिवस,40 प्रतिभाएं सम्मानित
शुक्रवार, 27 जनवरी 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।कस्बे समेत क्षेत्र में गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।उपखण्ड स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह का आयोजन राजकीय हायर सेकंडरी स्कूल प्रांगण में किया गया।कार्यक्रम में 40 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया तहसीलदार धर्मेन्द्र स्वामी और सरपंच पूजा चन्द्रवाल ने ध्वजारोहण किया।निजी और सरकारी विद्यालयों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व व्यायाम प्रदर्शन के साथ ही आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गई।गणतन्त्र दिवस के मौके पर सभी सरकारी कार्यालयों पर विद्युत सजावट करने के साथ ही ग्राम पंचायत कार्यालय,भाजपा व कांग्रेस कार्यालय समेत सभी सरकारी कार्यालयों ,निजी व शिक्षण संस्थाओं में झंडारोहण किया गया।