पांच दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर शुरू, 39 मरीजों का हुआ पंजीकरण!
शुक्रवार, 13 जनवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शुभम प्राकृतिक चिकित्सालय में में पांच दिवसीय चिकित्सा शिविर हुआ शुरू!मयूर मिल आरएसडब्ल्यूएम के मुख्य प्रबंधक निर्देशक रिजु झुनझुनवाला के जन्मदिवस पर प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ आरएसडब्ल्यूएम के दिनेश भोजक व एसके तिवारी ने किया! शिविर 17 जनवरी तक चलेगा, शुभम सेवा संस्थान के संरक्षक पुरुषोत्तम नवाल प्राकृतिक चिकित्सालय में तन मन धन से सहयोग करने का निवेदन किया एवं चिकित्सालय में आयोजित गतिविधियों के बारे में बताया! संस्थान के मंत्री अनिल चौधरी ने बताया कि इस शिविर में 39 रोगियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया घुटनों का कमर गर्दन दर्द मोटापा ब्लड प्रेशर डायबिटीज एसिडिटी एवं कब्ज का योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से इलाज होगा डॉ पार्थिव जोशी वह योग थैरेपिस्ट श्रीमती अर्चना जोशी एवं उनकी टीम द्वारा मरीजों का इलाज होगा! श्रीमती अर्चना जोशी ने अपने उद्बोधन में बताया कि आत्म इंद्रियों को खुश रखना वह विचारों में परिवर्तन होना ही योग कहलाता है शरीर को हमेशा स्वस्थ रखने के लिए सही तरीके से खाने में पीने के बारे में बताया! शिविर में टी सी जैन, इंदर चंद टेलर, नंदलाल तोषनीवाल, सुरेश चौधरी, हेमराज राका, सुगन जयदेव, हनुमान सोमानी, गोपाल जागेटिया, हिंदुस्तान जिंक के बलदेव राठौड़ सहित मौजूद थे! गोपाल जागेटिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।