श्री शुभम् सेवा संस्थान द्वारा संचालित होम्योपैथिक चिकित्सालय ने सेवाओं के 36 वर्ष पूर्ण किए!
शनिवार, 14 जनवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री शुभम सेवा संस्थान द्वारा संचालित होम्योपैथिक चिकित्सालय की सेवाओं के सफलतम 36 वर्ष पूर्ण हुए! चिकित्सालय की स्थापना 14 जनवरी 1987 को हुई थी, इस चिकित्सालय में डॉ. वसंत व्यास चिकित्सक व राय बहादुर सेवक कंपाउंडर के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, इस होम्योपैथिक चिकित्सालय में कई जटिल बीमारियों का इलाज डॉ व्यास व उनकी टीम ने किया है, इनकी दवाइयों का किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं होता है! गुलाबपुरा व आसपास के क्षेत्रों के मरीज अपनी बीमारियां यहां ठीक करवाते हैं व प्रतिदिन इस चिकित्सालय में 70 मरीज अपनी बीमारियां ठीक करवाने आते हैं, और दवाइयां लेते हैं! संस्थान के संरक्षक पुरुषोत्तम नवाल ने बताया कि इस चिकित्सालय में डॉ व्यास अपनी सेवाएं 14 जनवरी 1987 से दे रहे हैं डॉ व्यास के सानिध्य में आसपास के क्षेत्रों के मरीज लाभ उठा रहे हैं! संस्थान के मंत्री अनिल चौधरी ने बताया कि प्रतिमाह इस चिकित्सालय में 2100 मरीज अपना इलाज करवाते हैं, इस चिकित्सालय की खास बात यह है कि पथरी के रोगी का इलाज बहुत ही तत्परता से किया जाता है किडनी व गालब्लेडर की पथरी का इलाज इस चिकित्सालय में होता है, और काफी मरीजों को इससे राहत मिली है!