-->
नि:शुल्क परामर्श एवं निदान चिकित्सा शिविर में 341 रोगियों को दिया परामर्श,की जांचें

नि:शुल्क परामर्श एवं निदान चिकित्सा शिविर में 341 रोगियों को दिया परामर्श,की जांचें



बिजौलियां(जगदीश सोनी)। जीवन में खानपान पर संयम रखना और संतुलित आहार करना हृदय रोग को बचाने का कारण है।कोरोना काल के बाद भारत में हृदय रोगियों की संख्या बढ़ी है।यह विचार फॉर्टिस हॉस्पिटल जयपुर के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. राकेश चित्तौड़ ने बोहरा जी की बगीची में समग्र दिगंबर जैन बघेरवाल सामाजिक संस्था मेवाड़ प्रांत द्वारा आयोजित विशाल नि:शुल्क परामर्श एवं निदान चिकित्सा शिविर में व्यक्त किए और लोगों से प्रश्नोत्तरी के साथ हृदय रोग की समस्याओं के समाधान हेतु सुझाव भी दिए। संस्था द्वारा चित्तौड़ा का सम्मान भी किया गया। शिविर में करीब विभिन्न रोगों के 341 रोगियों को परामर्श किया गया। ब्लड शुगर, हिमोग्लोबिन व ईसीजी की जांच नि:शुल्क की गई। कोटा के श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. आरके जैन द्वारा परामर्श के साथ-साथ दवाइयां भी निशुल्क दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी सीमा तिवाड़ी, केंद्रीय संस्था के अध्यक्ष निर्मल कुमार जैन, सरपंच पूजा चंद्रवाल, जिप सदस्य अंकित तिवाड़ी, थाना प्रभारी उगमाराम बेनीवाल रहे। भीलवाड़ा से डॉ. एसएन विजयवर्गीय,ईएनटी  विशेषज्ञ डॉ. लीना जैन, दंत चिकित्सक डॉ. मनीष जैन. फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. दीपक जैन.डॉ.अंसार खान,डॉ.केसी जैन  ने रोगियों की जांच की।कार्यक्रम में मुकेश धनोपिया, पंकज जैन, मयंक जैन नवीन जैन, लालचंद जैन, सुरेश जैन, रमेश धनोपिया, शक्तिनारायण शर्मा,रामेश्वर चित्तौड़ा,अभिषेक शर्मा सुनील जोशी, शांतिलाल जोशी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के पूर्व चित्तौड़ा समाज द्वारा डॉ. राकेश चित्तौड़ा का नागरिक अभिनंदन भी किया गया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article