आर्टिस्ट शिव माली ने बनाई देवनारायण भगवान की आकर्षक पेंटिंग, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन पर 28 जनवरी को लगाएंगे मालासेरी डूंगरी में
मंगलवार, 24 जनवरी 2023
शाहपुरा (भीलवाड़ा)- मूलचन्द पेसवानी|| भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा के निकटवर्ती ढिकोला गांव के आर्टिस्ट शिव माली ने देवनारायण भगवान की शानदार पेंटिंग तैयार की है। उन्होंने यह पेंटिंग स्वयं के हाथों से बनाई है तथा इस पेंटिंग को वे 28 जनवरी को 1111 वी जयंती पर आसींद के मालासेरी डूंगरी में स्वयं के हाथों से मंदिर परिसर में लगाएंगे। इस पेंटिंग को वे इंदौर से आकर्षक तरीके से भी फ्रेम करवाएंगे जिसके बाद ये पेंटिंग वहां लगाएंगे। हम आपको यहां बता दें कि इस मौके पर वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जयंती कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंच रहे हैं जिससे मालासेरी डूंगरी देशभर में चर्चा में है।