कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता शिविर 18 को
शुक्रवार, 13 जनवरी 2023
राशमी (चित्तौड़गढ़) कैलाश चन्द्र सेरसिया
जिला रोजगार कार्यालय, चित्तौड़गढ़ द्वारा आयोजित (अन्य सहभागी जिला उद्योग केन्द्र, आईटीआई एवं आर.एस.एल.डी.सी चित्तौड़गढ़) के संयुक्त तत्वावधान में 18 जनवरी को प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक एक दिवसीय कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता शिविर, जिला रोजगार कार्यालय, कलक्ट्रेट परिसर, प्रथम तल कमरा नं.120 चितौडगढ में आयोजित किया जाएगा।
उक्त शिविर में निजी क्षेत्र के नियोजक नव जरवीर बायो फर्टिलाइजर प्रा0 लि0 खोडन, बांसवाड़ा इत्यादि द्वारा उपस्थित बेरोजगार आशार्थियों का साक्षात्कार लेकर मौके पर ही रोजगार का प्रारम्भिक अवसर प्रदान किया जायेगा।
जिला रोजगार अधिकारी मोहित सिंह शेखावत ने बताया कि जिले के ऐसे युवा जो, निजी क्षेत्र में कार्य की इच्छा रखते है, के लिए निजी क्षेत्र के नियोजक के यहां 50 रिक्तियां उपलब्ध है। इच्छुक बेरोजगार युवा जिनकी आयु आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य हो व आठवीं से स्नातक, अधिस्नातक या अधिक योग्यताधारी हो एवं स्वयं का दो पहिया वाहन चलाने का वैध लाइसेंस होना आवश्यक है। साथ ही शारीरिक एवं मानसिक फीट होना अनिवार्य है। जो बेरोजगार युवा इस भर्ती का लाभ लेना चाहते है अपनी शैक्षणिक योग्यता की अंक तालिका, 2 पासपोर्ट साईज फोटो एवं आधार कार्ड की फोटोकॉपी के साथ उपस्थित हो सकते है। उक्त शिविर में देश या प्रदेश के आशार्थी भाग ले सकता है। इस हेतु किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।