बड़ी सादड़ी को रुपए 1.71 करोड़ की नाबार्ड वाडी परियोजना की सौगात :
सोमवार, 9 जनवरी 2023
राशमी (चित्तौड़गढ़) कैलाश चन्द्र सेरसिया
लोक सभा अध्यक्ष और वित्त मंत्री ने प्रदान किया स्वीकृति पत्र 08 जनवरी 2023 को कोटा में आयोजित मेगा क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के दौरान लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मल सितारमन ने बड़ी सादड़ी परियोजना क्षेत्र के आदिवासी किसानों को नाबार्ड की वाडी परियोजना का स्वीकृति पत्र प्रदान किया । कार्यक्रम के दौरान चित्तौड़गढ़ के सांसद श्री सी पी जोशी भी मौजूद रहे । नाबार्ड द्वारा बड़ी सादड़ी प्रखंड के पायरी और मूंजवा पंचायतों के 6 गांव में 1.71 करोड़ की वाडी परियोजना की स्वीकृति दी गई है , जिसमे नाबार्ड द्वारा 1.31 करोड़ की सहायता अनुदान के तौर दी जाएगी ।
वाडी परियोजना के महत्वपूर्ण पहल नाबार्ड के चित्तौड़गढ़ जिला विकास प्रबंधक , श्री महेंद्र डूडी ने परियोजना की जानकारी देते हुए बताया कि : इस परियोजना के तहत क्षेत्र के 200 आदिवासी किसान परिवारों को बागबानी के माध्यम से आजीविका प्रदान की जाएगी ।
वाडी मॉडल की मुख्य विशेषताएं सतत कृषि विकास , आदिवासी परिवारों का सामाजिक सशक्तिकरण , रोजगार , स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता में सुधार के माध्यम से किसानों का आर्थिक उत्थान हैं ।
फूड प्रोसेसिंग में उपयोगिता , विपणन की संभावनाओं और क्षेत्र के जलवायु के ध्यान में रखते हुए , परियोजना में अग्रो फॉरिस्ट्री के साथ सीताफल , अमरूद और नींबू को प्रमुख फसल के तौर पर रखा गया है । गौरतलब है कि सीताफल उत्कृष्टता केंद्र भी चित्तौड़गढ़ में स्थित है ।
इस परियोजना में बागबानी , एग्रो फॉरेस्ट्री , ड्रिप सिंचाई , स्वयं सहायता समूह निर्माण , आजीविका प्रशिक्षण , विपणन हेतु कृषक उत्पादन संगठन निर्माण इत्यादि सम्मिलित है ।
नाबार्ड इस परियोजना का क्रियानवयन अरुणोदय सर्वेश्वरी लोक कल्याण समिति के माध्यम से करवाएगा । अरुणोदय 6 वर्ष तक ग्रामीणों का मार्गदर्शन करती रहेगी ।
इस परियोजना में ड्रोन की सहायता से वाडी और पौधों के स्वास्थ्य की निगरानी का प्रावधान भी किया गया है ।