स्व.डॉ. मेवाड़ा की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में हुआ 141 यूनिट रक्त संग्रह
मंगलवार, 3 जनवरी 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।स्व.डॉ. देवेंद्र मेवाड़ा की स्मृति में श्री देवेंद्र मेवाड़ा मेमोरियल संस्थान द्वारा 9 वें रक्तदान शिविर का आयोजन नटराज हॉस्पिटल में किया गया।शिविर में रामस्नेही ब्लड बैंक सोसायटी भीलवाड़ा के सहयोग से 141 यूनिट रक्त संग्रह हुआ कार्यक्रम की शुरुआत में देवेंद्र मेवाड़ा, अरविंद कुमार राव , डॉ. डीके रामावत और नवल किशोर मेवाड़ा को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल रहे व अध्यक्षता पीसीसी सदस्य गोपाल मालवीय ने की। सरपंच पूजा चंद्रवाल, उपसरपंच प्रेम देवी मेवाड़ा,शक्तिनारायण शर्मा,छीतरलाल प्रजापति,जिप सदस्य अंकित तिवाड़ी, पंस सदस्य हितेंद्र सिंह राजोरा,मनोज गोधा,संजय धाकड़,अनिल शर्मा विट्ठल तिवारी, सत्यनारायण मेवाड़ा,जगदीश सांखला,अनिल टाक,शोभा टाक, समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।संस्थान अध्यक्ष डॉ. डीएस मैहर,संरक्षक गोपाल लाल मेवाड़ा,सदस्य अरविंद मेवाड़ा व चन्द्रशेखर मेवाड़ा ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।