14 से 30 जनवरी तक मनाया जाएगा पशु कल्याण पखवाड़ा
गुरुवार, 12 जनवरी 2023
राशमी (चित्तौड़गढ़) कैलाश चन्द्र सेरसिया
प्रदेश में 14 से 30 जनवरी तक पशु कल्याण पखवाड़ा मनाया जाएगा। जीव जंतुओं के प्रति प्रेम व दया भाव जागृत करने की दृष्टि से इसका आयोजन किया जनता हैं।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ नेत्रपाल सिंह ने विभाग के समस्त नोडल अधिकारीयों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने क्षेत्र में प्रत्येक पशु चिकित्सालय पर एक-एक बांझ निवारण शिविर एवं पशु शल्य चिकित्सा शिविरो का आयोजन करें। उन्होंने बताया कि शिविर में पशुओं को कृमिनाशक औषधि पिलाई जाएगी तथा पशु के प्रति क्रूरता को रोकने के संबंध में लोगो को जागरूक किया जाएगा।
पखवाड़े के दौरान गोशालाओं की साफ सफाई करवाने, पशुओ को ठंड से बचाने के उपाय करने, पशु क्रूरता निवारण के लिए वातावरण बनाने के दिशा निर्देश दिए गए है।
डॉ सिंह ने बताया कि पखवाड़े के दौरान मकर संक्राति के दिन पंतगबाजी से घायल पक्षियों को बचाने के लिए विभिन्न स्थानो पर शिविर लगा कर उनका तत्काल उपचार किया जाएगा। जिले में खुरपका-मुंहपका रोग से बचाव हेतु शत-प्रतिशत टीकाकरण कार्य सम्पादित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने वाहनो में पशु परिवहन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कानुनी कार्यवाही सुनिश्चित करवाने का आह्वान किया।