12 वीं कक्षा की छात्राओं को अब महाविद्यालय के लिए अन्यत्र नहीं जाना पडेगा= पालिका चेयरमैन काल्या
गुरुवार, 19 जनवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतिभा सम्मान समारोह व वार्षिक उत्सव मनाया गया। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष सुमित काल्या एवं अतिथियों द्वारा शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने की व विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक, पालिका पार्षद रामदेव खारोल, अफजल भाटी, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष सलीम बाबू , पत्रकार राजकुमार पाटनी, प्रोफेसर बलवन्तसिंह जोधा, भामाशाह रफ़ीक भाई टी,वी वाले, विद्यालय विकास समिति सदस्य कांता सोमानी थे। सभी अतिथियों का विद्यालय समिति द्वारा माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पालिकाध्यक्ष काल्या ने उपस्थित छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने का आव्हान करते हुए कहा कि 12 वी कक्षा में उतीर्ण करने पश्चात हमारी बेटियों को अब महाविद्यालय की पढ़ाई के लिये अब अन्यत्र जाना नही पड़ेगा, राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से हमने ओर हमारे नेताओं ने जनता की मांग पर गतवर्ष 2022 से ही पैच एरिया के पास अस्थायी भवन में बालिका महाविद्यालय संचालित है। नगरपालिका की और से महाविद्यालय को 32 बीघा भूमि आवंटित कर दी गई है एवं इसी वर्ष साढ़े चार करोड़ की लागत से राजकीय बालिका महाविद्यालय भवन बनकर तैयार हो जायेगा। महाविद्यालय भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। चेयरमैन काल्या ने आमजनों की सुरक्षा हेतू पूरे शहर में पालिका द्वारा सी सी टीवी कैमरे लगाने की भी बात कही, इससे आपराधिक घटनाओं में कमी आई है। चेयरमैन काल्या ने मंचासिन जिला शिक्षा अधिकारी को जानकारी देते हुए अवगत करवाया की स्थानीय बालिका विद्यालय में छात्राओं के लिये शीघ्र ही दस लाख रुपये का
भवन पालिका द्वारा बनवाया जा रहा है , जिसका निर्माण भी अति शीघ्र ही शुरु होने जा रहा है। काल्या ने छात्राओं को भरोसा दिलाया कि बालिकाओं के शिक्षा सम्बंधित किसी भी तरह के कार्य सेवा एवं विद्यालय के विकास में हमारे बोर्ड की और से कभी कोई कमी नही रखी जायेगी। वार्षिक उत्सव के मौके पर स्थानीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां भी दी। अतिथियो द्वारा छात्राओ को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम को जिला शिक्षा अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी योगेश शर्मा , पार्षद रामदेव खारोल ने भी सम्बोधित करते हुए सभी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। संस्था प्रधान उवर्शी सिंह ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उप प्रधानाचार्य। अलका रानी ने सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन स्थानीय विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती पूर्णा पारीक ने किया।