-->
ग्राम खेजड़ी में आयोजित आयुर्वेद औषधालय में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित, 113 मरीज लाभान्वित!

ग्राम खेजड़ी में आयोजित आयुर्वेद औषधालय में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित, 113 मरीज लाभान्वित!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम खेजड़ी के राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में  सोमवार को घुटने, कमर दर्द ,पाइल्स ,  चर्म रोगों ,का निशुल्क शिविर आयोजित  ! 
डॉ विजय वैष्णव ने बताया की चिकित्सलय में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण में 113 मरीजों को निशुल्क दवा वितरण किया गया एवम विभिन्न रोगों का ईलाज किया गया । जिसमे महिला व पुरुषो को निशुल्क जांचो की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई  है ।
जिसमे  निशुल्क शुगर , BP, मोटापा, व खुन की जांच की गई।
निशुल्क जांच के तहत 89 रोगियों की शुगर , बीपी, एचबी टेस्ट किया गया।
डॉ  वैष्णव ने बताया की राज्य सरकार,  आयुर्वेद विभाग एवम् उपनिदेशक  भीलवाड़ा के आदेश अनुसार आयुर्वेद का लोगो तक ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने के लिए कैम्प का आयोजन किया गया । साथ ही डां वैष्णव ने बताया की हमारा उद्देश्य लोगो को आयुर्वेद के प्रति जागरूक करना व एनसीडी रोगों पर सर्वे कर लोगो को सुलभ उपचार पहुंचाना है। कैम्प का उद्घाटन खेजड़ी सरपंच प्रतिनिधि दिलीप सिंह राठौड़ ने किया , सरपंच प्रतिनिधि दिलीप सिंह राठौड़  ने बताया की अब लोगो में आयुर्वेद के प्रति जागरूकता आ रही है।
कैम्प में कंपाउंडर महावीर जांगिड़ ने बताया की आयुर्वेद के द्वारा लोगो को काफी लाभ प्राप्त हो रहा है ।
योग प्रशिक्षक अक्षय वैष्णव व दिव्या शर्मा ने अपनी सेवाए दी और लोगो को योग व आयुर्वेद के लाभ बताए!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article