भगवान श्री देवनारायण के 1111 वें जन्मोत्सव व सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर निकाली शोभायात्रा
बुधवार, 25 जनवरी 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी विजय सिंह पथिक की कर्मभूमि बिजौलियां स्थित देव डूंगरी देवनारायण मन्दिर में समस्त गुर्जर समाज उपरमाल, बरड़, खैराड़ क्षेत्र की ओर सेबुधवार को भगवान श्री देवनारायण का 1111 वाँ जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया और गुरुवार को आयोजित होने वाले गुर्जर समाज के द्वितीय निःशुल्क सामुहिक विवाह सम्मेलन को लेकर विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का सर्व समाज द्वारा जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।देव डूंगरी देवनारायण मन्दिर से शुरु हूई शोभायात्रा में हजारों देवभक्त सम्मिलित हुए।
शोभायात्रा में देवनारायण रथ, डीजे की धुन सहित हैरतअंगेज अखाड़ा प्रदर्शन, घोड़ा-घोड़ी नृत्य सहित गुर्जर संस्कृति नृत्य ने सबका मन मोह लिया। गुर्जर समाज के महिलाओं, पुरुषों, बुजुर्गों एवं युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सामूहिक विवाह सम्मेलन में 21 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। विवाह सम्मेलन के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री धीरज गुर्जर एवं विशिष्ट अतिथि शिवप्रताप हरसाना सहित कई जनप्रतिनिधि शिरकत करेंगे । गुर्जर समाज की प्रदेश स्तरीय सभा का आयोजन भी किया जाएगा।जिसमें बड़ी संख्या में समाज जन सम्मिलित होंगे।साथ ही 28 जनवरी को भगवान श्री देवनारायण जन्मस्थली मालासेरी डूंगरी पहुंचने के लिए भी सभी देवभक्तों को पीले चावल देकर निमंत्रण दिया गया।
इस अवसर पर गुर्जर समाज सामुहिक विवाह सम्मेलन बिजौलिया अध्यक्ष नेवालाल गुर्जर सरपंच, उप जिला प्रमुख एवं राजस्थान गुर्जर महासभा जिलाध्यक्ष शंकरलाल गुर्जर, देवनारायण गुर्जर सेवा संस्थान बिजौलिया अध्यक्ष सुधीर कोतवाल, युवा गुर्जर महासभा तहसील अध्यक्ष महेंद्र गुर्जर, राष्ट्रीय वीर गुर्जर महासभा प्रदेशाध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा तहसील अध्यक्ष मुकेश गुर्जर, रामेश्वर पटेल, बाबू गुर्जर, शिव गुर्जर, दयाराम गुर्जर, श्रवण गुर्जर, तहसील उपाध्यक्ष संजय गुर्जर, महेन्द्र गुर्जर डीलर, रामराज गुर्जर, तेली महासभा प्रदेशाध्यक्ष शिवकुमार चन्द्रवाल, जिला परिषद सदस्य अंकित तिवाड़ी, सीताराम गुर्जर, देवनारायण शिक्षा समिति मांडलगढ अध्यक्ष नन्दलाल गुर्जर सहित हजारों देवभक्त विशाल शोभायात्रा में सम्मिलित हुए।