आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 11 फरवरी को , तैयारी हेतु बैठक आयोजित
गुरुवार, 12 जनवरी 2023
राशमी (चित्तौड़गढ़) कैलाश चन्द्र सेरसिया
आगामी 11 फरवरी को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु बुधवार को न्यायालय परिसर में बैठक आयोजित की गई। बैठक के अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव भानु कुमार ने लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों को रखवाकर उनमें प्रिकाउंसलिंग करवाने तथा पक्षकारान को जारी होने वाले नोटिस की शत प्रतिशत तामिल कराये जाने हेतु विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव भानु कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों में लम्बित एवं प्रि-लिटीगेशन प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। इस लोक अदालत में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार विशेष छुट दिए जाने का प्रावधान है। उन्होंने समस्त पक्षकारो से इस लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों को रखवाकर लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक, बैक प्रबंधकगण व दुरसंचार विभाग से अभिषेक दाधीच उपस्थित रहे।