श्री गांधी विधालय के छात्र राजपाल जाट ने राज्य स्तर पर 100 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीता!
सोमवार, 16 जनवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थी राजपाल जाट ने 64 वीं 19 वर्ष राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता शाहपुरा जयपुर में संपन्न हुई,जिसमें राजपाल जाट ने राज्य स्तर पर 100 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीता !अतिथियों ने मेडल पहनाकर सम्मान किया गया! संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि राजपाल जाट ने जिला स्तर पर भी 19 वर्ग आयु वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था! खेल प्रभारी भंवरलाल सामरिया ने बताया कि भीलवाड़ा जिले का प्रतिनिधि करते हुए जिले व विद्यालय का नाम रोशन किया और सिल्वर मेडल जीता।