शाहपुरा में दस दिवसीय क्षार सूत्र शल्य चिकित्सा शिविर का शुभारंभ
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा में आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग की ओर से भारत विकास परिषद शाखा शाहपुरा के तत्वावधान में 10 दिवसीय क्षार सूत्र शल्य चिकित्सा शिविर का बुधवार को रामस्नेही संप्रदाय के कार्यवाहक भंडारी संत नवनिधराम महाराज ने दीप प्रज्जवलन करके किया।
शिविर में प्रथम दो दिन रोगियों का परीक्षण करके आॅपरेशन योग्य रोगियों का पंजीयन करके भर्ती किया गया। उनके आवास व भोजन की व्यवस्था भाविप द्वारा की गई है।
शिविर प्रभारी डा नारायण सिंह ने बताया कि 10 दिवसीय शिविर मैं आयुर्वेदिक पद्वति से उपचार द्वारा बिना चिरफाड़ किए पाइल्स, भगंदर, फिस्टुला या अन्य कोई गुदा संबंधित विकार का निःशुल्क उपचार किया जाएगा। शिविर में डा नारायण सिंह, डा श्यामसुंदर स्वर्णकार, डॉ विनीत कुमार जैन, डॉ सुनील कनोडिया, डॉ पंकज पटोलिया, डॉ तरुण मीना की सेवाएं उपलब्ध रहेगी।
भारत विकास परिषद के अध्यक्ष जयदेव जोशी ने बताया कि 10 दिवसीय शिविर में आवास, भोजन, दवा निशुल्क रहेगा। परिषद ने 100 रोगियों के आॅपरेशन कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है। शिविर में दस दिन तक ही ओपीडी सेवा चालू रहेगी। इस मौके पर भाविप के प्रांत कोषाध्यक्ष पवन बांगड, पार्षद राजेश सौंलकी सहित भाविप के पदाधिकारी मौजूद रहे।