एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय NAS तृतीय चरण का प्रशिक्षण शिविर आयोजित!
गुरुवार, 22 दिसंबर 2022
गुलाबपुरा {रामकिशन वैष्णव} हुरडा विधालय में ब्लॉक स्तरीय एन ए एस तृतीय चरण का प्रशिक्षण शिविर आयोजित! शिविर प्रभारी एवं प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने बताया कि शिविर में कुल 41 संभागीयो ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भामाशाह गोपाल जाट रिटायर्ड राजस्थान पुलिस के द्वारा 30 छात्रों को जर्सी वितरित की गई l इस अवसर पर ब्लॉक साक्षरता प्रभारी जीवन लाल गुर्जर ,सांवरलाल जाट , उगम जाट, घीसा जाट , भंवर लाल जाट ,डेयरी व्यवस्थापक, मौजूद थे । केआरपी रामरतन पारीक एवं प्रेमचंद गुर्जर ने NAS के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तार से बताया । शिविर प्रभारी सत्येंद्र गर्ग ने NAS में कक्षा 3,5,8 एवं 10 के पेपर एवं ओएमआर संबंधी जानकारी दी। प्रतिवेदन अध्यापक नागेश्वर दाधीच ने तैयार किया एवं अध्यापक कमल शर्मा ने प्रस्तुत किया । संचालन देवदत्त पारीक ने किया!