महिला डेयरी ने बांटा 1.35 लाख का बोनस
बुधवार, 21 दिसंबर 2022
फूलियाकलां@मेवाड़ न्यूज़
उपखंड क्षेत्र के नंदा का खेड़ा ग्राम दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति पर सदस्यों को 1लाख 35 हजार रुपये का दर अंतर राशि का बोनस वितरित किया गया।
नंदा का खेड़ा महिला दुग्ध उत्पादक समिति के सचिव कालू गुर्जर ने बताया कि दर अंतर राशि वितरण कार्यक्रम के दौरान भीलवाड़ा जिला दुग्ध संघ के क्षेत्रीय अधिकारी शिवपाल सिंह शक्तावत ने दुग्ध्दाताओ को डेयरी, पशुपालन संबंधी व डेयरी की विभिन्न योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर मेधावी छात्रा संजू पुत्री माधु गुर्जर को डेयरी की तरफ से छात्रवृत्ति भी प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान धनोप सरपंच रिंकू देवी वैष्णव, डेयरी सुपरवाइजर मुकेश पाराशर, अनिल पाराशर, नंदा का खेड़ा महिला दुग्ध समिति अध्यक्ष सुमित्रा गुर्जर, सचिव कालू गुर्जर सहित ग्रामवासी एवं दुग्ध दाता मौजूद रहे।